उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले की सैनी कोतवाली क्षेत्र ने नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग ससुर खदेरी नदी पुल के समीप टैंकर चालक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार लगभग तीन दर्जन स्नानार्थी सड़क पर ही गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए घटनास्थल पर मची चीख पुकार मच गई।

 

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना और चौकी पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले के कोर्रा सादात गाँव से ट्रैक्टर मालिक संजीत के साथ कड़ा धाम में गंगा स्नान कर माँ शीतला का दर्शन करने ट्रैक्टर में सवार होकर लगभग तीन दर्जन स्नानार्थी जा रहे थे गाँव का उतारा जा रहा था जैसे ही ट्रैक्टर सैनी कोतवाली के अझुवा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग ससुर खदेरी नदी पुल के पास पहुंचा।

पीछे से टैंकर नंबर Gi15 Av 8499 के चालक ने ट्रेक्टर में पीछे से टक्कर मार दिया। टैंकर की जोरदार टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर में सवार लगभग तीन दर्जन सभी स्नानार्थी यात्री सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए मौके पर चीख पुकार मच गई। नगर वासियों एवम सड़क से गुजरने वालो का घटना स्थल पर मजमा लग गया सूचना पर सैनी कोतवाली प्रभारी भुवनेश चौबे चौकी अझुवा के पुलिस कर्मी पहुंचकर घायलों को 108 एम्बुलेंस से इस्माइल पुर अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस सड़क हादसे में राजू विश्वकर्मा, पार्वती 50 वर्ष,रामदुलारी लगभग 50 वर्ष गम्भीर घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया है। घायलों में दिनेश 45 वर्ष, छोटू25 वर्ष, संदीप बड़कू, नीरज, उमेश, अर्जुन, राजू 7 वर्ष कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर कई एम्बुलेंस कोतवाली प्रभारी के मार्गदर्शन में लगी हैं। कुछ चोटहिल लोगो को अझुवा के समाजसेवियों ने रैन बसेरे में ठहरा दिया है। पुलिस ने टैंकर ड्राईवर को मौके से पकड़ लिया है। लोगों के अनुसार टैंकर चालक नशे में धुत था।

By