उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम पीर मोहम्मदपुर में मंगलवार की देर शाम मामूली बात को लेकर 60 वर्षीय वृद्ध पर गांव के ही युवक ने ताबड़तोड़ धारदार हथियार मारकर घायल कर मौके से फरार हो गया। गंभीर अवस्था में वृद्ध को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीर मोहम्मदपुर गांव निवासी स्व. अहमद अली के पुत्र मो. शाकिर को गांव के ही मो. इसरार पुत्र लाल मोहम्मद ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर चीख-पुकार सुनकर जब आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तो वह मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गांव के ही मोहम्मद इरशाद ने बताया कि उसका गांव में ही मकान था। जिस पर इसरार रहता था। दो दिन पूर्व कहा कि अब वह लोग रहना चाहते हैं घर खाली कर दो। इस पर उसने कहा कि चाभी शाकिर ने दी थी। जब मौके पर बुलाकर शाकिर से बात की गई तो उसने मना कर दिया। इसी बात की खुन्नस में उसने बांके से हमला कर दिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By