उत्तर प्रदेश फतेहपुर के जिला अस्पताल में शौचक्रिया करने गए बृद्ध की गिरकर मौत हो गई थी। जिसकी सूचना अस्पताल के स्टॉप ने स्थानीय पुलिस दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के भेलगांव निवासी स्व. मौला रैदास का 70 वर्षीय पुत्र मूलचंद रैदास रविवार की रात जिला अस्पताल के शौचालय में शौचक्रिया करने गया था। तभी गिरकर उसकी मौत हो गई जिसकी सूचना अस्पताल के स्टॉप ने पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों से सम्पर्क किया तो सगे भाई व तीन भतीजों ने बुजुर्ग का मुंह तक देखने और उससे किसी तरह का कोई रिस्ता होने से इंकार कर दिया। बुजुर्ग का शव लावारिस की तरह अस्पताल स्टॉप ने चन्दे से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। गरीब की मय्यत को चार कंधे तक नसीब नहीं हुए वजह दरअसल संपत्ति थी जिसकी वजह से बुजुर्ग के अंतिम संस्कार से ही मुंह मोड़ लिया और अपनो ने मुखाग्नि तक नहीं दी। उसके अंतिम संस्कार में गांव से मात्र दो लोग ग्राम प्रधान शिव सागर व अखिलेश उमराव ही पहुंचे थे। जिन्होंने अपना नैतिक दायित्व निभाते हुए भिटौरा घाट पहुंचे।


खाकी और अस्पताल स्टॉप द्वारा चन्दे से दिए कफन में लिपटकर पोस्टमार्टम हाउस से भिटौरा घाट पहुंचा मृतक का शव। वही असिस्टेंट फार्मासिस्ट भानू सिंह चंदेल ने बताया कि 29 नवम्बर को उसकी पत्नी शिया दुलारी रोड हदशे में घायल हो गई थी। उसी को लेकर बृद्ध जिला अस्पताल में भर्ती था। रविवार की रात शौचक्रिया को गया था तभी गिरकर उसकी मौत हो गई। जिसको सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार के लिए कफन समेत जरूरी सामान मुहैया कराया गया। बताया जाता है मूलचंद्र की गांव में तीन बीघा जमीन थी। जब तक हाथों में ताकत थी, वह मेहनत मजदूरी कर अपना व पत्नी का पेट पालता रहा। भाई व भतीजों को जमीन की लालसा तो थी पर दो वक्त की रोटी देना गवाँरा नहीं था। लिहाजा उसने अपनी जमीन बेचकर खाना शुरू कर दिया। अच्छे दिनों में जिन्होंने घर में पनाह दी थी, उन्होंने भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। बताते हैं कि इसके बाद उम्र के अंतिम पड़ाव में मूलचंद्र अपनी वृद्ध पत्नी के साथ इधर उधर घूमकर अपनी जिंदगी काट रहा था। अब तो पत्नी का भी सुहाग उजाड़ गया अभी पत्नी को पति की मौत का पता नहीं है। वृद्धा अपने पति के लौटने के इंतजार में है। उसे नहीं पता शौचालय गया पति उसे छोड़ आखिरी सफर पर चला गया है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By