उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी। जिसमें शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के संबंध में सार्थक व प्रभावी कार्यवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अपराधो की रोकथाम व लंबित विवेचनाओं के त्वरित/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, जनसुनवाई एवं प्रार्थना पत्रों के त्वरित/विधिक निस्तारण व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए समीक्षा की गई। तथा सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

गोष्ठी के साथ ही सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं के सम्यक निरकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। तथा माह नवम्बर में सराहनीय कार्य करने वाले 37 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया व उनके कार्यों की सराहना की गई। गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी सहित के अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share