सच ही कहा गया है गुस्सा बुरा होता है गुस्से में उठाए गए कदम से हमेश खुदका का ही नुकसान होता है। कुछ इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सामने आया जहाँ फरीदपुर गाँव निवासी अशोक कुमार और उसकी पत्नी भानुमती के बीच एक छोटी सी बात पर विवाद हो गया। जिसके चलते भानुमति ने तैश में आकर फाँसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हो गई। परिजनों ने भानुमति को फाँसी के फन्दे से उतार कर अचेत अवस्था मे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
भानुमति के पति अशोक कुमार ने बताया आज गाँव मे मेला लगना था । हमने पत्नी से कहा घर का काम काज जल्दी निपटा लो शाम को मेला देखने चलना है। इसी बात को लेकर बात विवाद हो गया और मेरी पत्नी भानुमति ने फाँसी लगा लिया जिसकी जानकारी हम लोगो को हुई तो फन्दे से उतार कर जिला अस्पताल लेकर लाये है।
वही महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर रमेश ने बताया वैसे तो महिला के परिजन फाँसी लगाने की बात कह रहे थे मगर महिला को झटके आ रहे थे। महिला की हालत गम्भीर देखते हुए उसको सरकारी एम्बुलेंस को फोन कर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।