उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव घाना क्षेत्र के कोर्रा मिस्सी गाँव के समीप अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए निकल गया। वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस वैधानिक कार्यवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कौंड़र गाँव निवासी दुर्गा प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र सन्तोष कुमार बाइक पर सवार होकर हुसैनगंज था क्षेत्र के भदार गाँव अपनी ससुराल गया था। वहाँ से देर शाम घर वापस लौट रहा था। जब वह थरियांव थाना क्षेत्र के कोर्रा मिस्सी गाँव के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक चालक सन्तोष कुमार की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रहीं है। मृतक सूरत में साड़ी कढ़ाई का काम करता था। एक माह पूर्व छुट्टी लेकर अपने घर आया था उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व शालू देवी के साथ हुई थी। जिससे डेढ़ वर्ष का एक पुत्र है। मौत की खबर परिजनों हुई तो सभी का रोरोकर हाल बेहाल है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By