उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में इमरजेंसी केस में छीटाना पत्नी कमलेश कुमार निवासी मलाका फतेहपुर की मरीज को रक्त की कमी के कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त की अवश्यकता बताई। मरीज को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी मरीज के परिवार में रक्तदान करने वाला कोई न था।
मरीज के तीमारदार को टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी का नंबर प्राप्त हुआ जिस पर मरीज के तीमारदार मरीज के बेटे हरिभान ने तुरंत सर्व फार ह्यूमैनिटी से सम्पर्क किया। जिस पर टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी ने जांच कर केस को ग्रुप में डाला केस ग्रुप में डालते ही टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य राजेश मौर्य निवासी सदर कोतवाली गंगा नगर तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए।
और जिला अस्पताल पहुचकर मरीज छीटाना के लिए अपना 15 वा रक्तदान किया। वही टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य अंकित व अपने बेटे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्तम ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया। इस अवसर पर टीम से गुरमीत सिंह, अभिजीत जयसवाल व रक्तकेन्द्र से अशोक शुक्ला , दीपाली, विनोद उपस्थित रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
