उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र की कुंवरपुर पुलिस चौकी के समीप अनियंत्रित बाइक चालक की नहर में गिरकर मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के मवइया गाँव निवासी कंधई लाल रैदास का 28 वर्षीय पुत्र दशरथ रैदास बाइक पर सवार होकर मलवा थाना क्षेत्र गया था।

जब वह थाना क्षेत्र की कुँवरपुर पुलिस चौकी के समीप पहुंचा तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिससे बाइक चालक दशरथ की मौत हों गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के मौसी के लड़के सुनील कुमार ने बताया हम लोग आलिया बाद बहन की ससुराल गए थे। वही से दशरथ बोल कर चला गया की अभी 10 मिनट में आते है। लेकिन वह लौटकर नही आया जिसको हम लोग खोज रहे थे। तभी आज सुबह मलवा थाने से फोन द्वारा मौत की खबर मिली है। मृतक दो भाईयो में छोटा था वह सूरत में प्राइवेट नौकरी करता था उसकी मौत की खबर सुनकर माँ सुमित्रा देवी का रोरो कर बुरा हाल है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By