उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाना है, जिसमें आज कोतवाली क्षेत्र के ताम्बेश्वर चौराहे पर आरटीओ परिवहन विभाग पुष्पांजलि मित्रा, आरटीओ परावर्तन लक्ष्मीकांत एवं पीटीओ सुरेंद्र सिंह एवम यातायात पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह एवं अविनाश त्रिपाठी अपर जिला अधिकारी द्वारा यातायात प्रचार प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को यातायात नियम का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी। तथा यातायात नियम का पालन करने व लोगों से करवाने का आग्रह किया गया। मौके पर पीडब्ल्यूडी के एक्शियन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जन सेवक अशोक तपस्वी एवं सरस्वती विद्या लाल मंदिर रघुवंश पुरम छात्राएं और एनसीसी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share