उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण योजना शनिवार को चौधरी शिवकुमार सिंह स्मारक महाविद्यालय धाता परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 225 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया गया। और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख हसवा विकाश पासवान ने अपने हाथों से टैबलेट व स्मार्टफोन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने टैबलेट व स्मार्ट फोन पाकर खुश होकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की शराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया। खागा तहसील क्षेत्र के चौधरी शिवकुमार सिंह स्मारक महाविद्यालय धाता परिसर में छात्र छात्राओ को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण करते हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकाश पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। और आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। वही उप प्रबंधक विवेक सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा है कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। और आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। और इन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं को टेबलेट व 225 स्मार्टफोन वितरण किया। इस कार्यक्रम में विजय प्रताप सिंह, डाक्टर अजय यादव जीवन सिंह, नीरज सिंह, सोनू सिंह, नितिन पटेल, मोहम्मद कलीम, मुकेश सिंह, ठाकुर अतुल सिंह, विक्रम सिंह, उत्कर्ष जयसवाल, हिमांशु त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
