उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के गुलहरियन पर मजरे कुरा गाँव के समीप खेतो की रखवाली करने गए किसान की सन्दिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गुलहरियन पर मजरे कुरा गाँव निवासी दुर्गा प्रसाद का 50 वर्षीय पुत्र कल्लू सिंह खेती किसानी करता था। खेत मे प्याज की फसल लगाई थी बीती रात गांव के समीप उसी खेत में रखवाली करने गया था।

जब वह सुबह घर नही पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। खेत जाकर जब देखा तो संदिग्ध अवस्था मे उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्गम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र कुलदीप कुमार ने बताया पिता जी खेत की रखवाली करने गए थे सुबह उनका शव मिला है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By