उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र में तपस्वी नगर पेट्रोल पम्प के समीप एक्सयूवी कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विक्राल रूप धारण कर लिया। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बाकरगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले कार मालिक मोहम्मद रिजवान पुत्र बुद्धू को उनके घर पर छोड़कर ड्राइवर सोमनाथ शुक्ला अपने घर रात में करीब 11 बजे के आस पास जा रहा था।

तभी राधा नगर थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर पेट्रोल पंप के पास एक्सयूवी कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। यह देखकर ड्राइवर ने गाड़ी को धीमा कर चलती गाड़ी से कूद गया। जिससे उसको चोट लग गई। ड्राइवर सोमनाथ की चीख पुकार सुनकर जबतक आस पास मौजूद लोग पहुचे कार में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार धु धुकर जलने लगी। मौके पर पहुचे समाज सेवी अशोक तपस्वी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। जबतक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।समाजसेवी अशोक तपस्वी ने बताया कि कार चालक को मामूली चोट आयी है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By