उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणित मेला भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस पर गणित मेला का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रचलन व रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। तथा इस कार्यक्रम का संचालन बहन अनिका तिवारी व छायांकन विकास सिंह ने किया। खागा कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ का जन्म दिवस मनाते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर कॉलेज के भैया बहनों ने रामानुजन गणितज्ञ पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किया और गणित पर आधारित विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन कर मिले प्रस्तुत किया और इन्होंने बताया कि इस अवसर पर भैया बहनों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे पोस्टर प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता एवं गणित पर आधारित अंकित खेल बच्चों द्वारा आयोजित किए गए। तथा इन्होंने बताया कि अन्य शिक्षकों ने भी महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के आदर्श पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह सहित समस्त आचार्य बंधु एवं आचार्य बहाने, कर्मचारी बंधु एवं भैया बहाने मौजूद रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
