उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के चखेड़ी नाका और चक्की नाका के बीच ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के करसवां गाँव निवासी मुन्ना लाल का 19 वर्षीय पुत्र अंकित पाल थाना क्षेत्र के चखेड़ी नाका और चक्की नाका के बीच ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पडताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक अंकित के पिता ने बताया कि बेटा 2 साल से नौकरी करता है पहले दिल्ली में था उसके बाद अहमदाबाद चला गया था। वह अहमदाबाद से घर आ रहा था क्या घटना हुई इसकी मुझे कोई जानकारी नही है। छोटे बेटे अमित का फोन आया था भईया बोले कि हम आत्महत्या कर लेंगे। घर मे उसकी बड़ी बहन की शादी होनी है। उसकी मौत से सभी का रोरोकर बुरा हाल है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By