उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाने की पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी तादाद में अवैध कच्ची शराब बरामद कर लहन नष्ट करते हुए दो लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है। चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की भोर थाना प्रभारी अनुरुद्ध कुमार द्विवेदी व आबकारी निरीक्षक बिन्दकी राजीव माथुर की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के गांव कंजरन डेरा मजरे नोनारा में विश्राम सिंह गिहार एवं ज्ञान सिंह की पत्नी नंदनी के घर में छापामारी कर 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 6 कुंतल लहन एवं शराब बनाने की दो भट्टियों को मौके पर नष्ट किया छापेमारी की भनक लगते ही दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहे। थानाध्यक्ष अनुरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि आबकारी एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
