उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि द्वितीय सडक सुरक्षा पखवाडा दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक मनाया जा रहा है। पखवाड़े के 12वां दिवस दिनांक 26.12.2023 के कार्यक्रम में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा परिवहन विभाग द्वारा मालयानों द्वारा की जा रही है ओवर लोडिंग विशेष रूप से खनन वाले जनपदों में उद्गम स्थल पर ओवरलोडिंग के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाई की गयी।
गलत न० प्लेट, बिना एचएसआरपी लगे वाहन, सड़क के किनारे खडे अवैध वाहनों एवं रेट्रोरिफलेक्टिव टेप की चेकिंग भी किया गया तथा लेन ड्राइविंग के बारे में चालकों को जागरूक किया गया। सडक सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के संबंध में जागरूक किया गया। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सडक सुरक्षा जागरूकता के संबंध में प्रचार-प्रसार कर पम्पलेट वितरण किया गया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
