उत्तर प्रदेश फतेहपुर थाना क्षेत्र के जाफरगंज कस्बे में लगभग एक माह से नर नीलगाय (वनरोज) बस्ती के अंदर घुसकर महिलाओं को अपना निशाना बनाता है। कमला व बाबूमती नाम की महिला पर हमला कर जख्मी कर चुका है। किसानों की गाय व भैंसों पर धावा बोल चोटहिल कर देता है। जिससे कस्बे वासियों में भय का माहौल है। मंगलवार को ग्रामीणों ने उसे घेर कर अस्पताल की बाउंड्री में बंद कर वन विभाग को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे दैनिक भोगी वन कर्मी इकरार हुसैन ने पकड़ कर रस्सी से बांधने की कोशिश की तो उसपर हमला कर दिया। वनकर्मी का सिर फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वन दरोगा विमल सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है, जल्द उसे विभाग टीम के जरिए पकड़वाया जायेगा।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
