उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के जलंधरपुर गांव में रविवार देर शाम मासूम पुत्र की मौत से आहत होकर उसके पिता ने शिव मंदिर में रखी मूर्तियों को उठाकर बाहर फेंक दिया था। जिससे मूर्तियां खंडित हो गई थी। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित पिता को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के जलंधरपुर गांव निवासी जगजीत निषाद का 28 वर्षीय पुत्र जयराज निषाद ने पांच वर्ष पहले खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव में राजादेवी के साथ प्रेम विवाह किया था। जिसके एक साल बाद राजा ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसकी उल्टी दस्त के बाद एक वर्ष की उम्र में मौत हो गई। इसी प्रकार दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई थी। तीसरा बच्चा बीमार हुआ तो जयराज ने गांव के प्राचीन शिव मंदिर में पुत्र के ठीक होने की मन्नत की थी। लेकिन रविवार को जयराज के तीसरे पुत्र की भी उल्टी दस्त से मौत हुई तो वह भगवान की आस्था से आहत होकर शाम को शराब पीकर भगवान से नाराजगी जाहिर करते हुए खूब रोया। शिव मंदिर में रखीं देवी देवताओं की प्रतिमाओं को बाहर फेंक दिया। जिससे वह खंडित हो गई जिस पर ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार आरोपित के विरुद्ध मूर्ति खंडित करने का केस दर्ज किया था। कार्यवाहक थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बाताया आज मामले के आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By