उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकरनगर मोहल्ले में युवक ने बीती शाम घर के अंदर मानसिक तनाव के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकरनगर मोहल्ला निवासी वंश गोपाल का 36 वर्षीय पुत्र जय सिंह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में रहता था। जिसने बीती शाम लगभग चार बजे उसने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही परिजनों की नजर कमरे में गई तो जय सिंह को फाँसी के फन्दे से लटका हुआ देख घर मे कोहराम मच गया। तुरन्त फाँसी के फंदे से उतार कर परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता वंश गोपाल ने बताया तीन वर्ष पूर्व जय सिंह की पूजा देवी से शादी हुई थी। उसकी नौकरी नही लगी वह बेरोजगार था जिसके चलते मानसिक तनाव में रहता था इसी वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
