उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर पुलिस चौकी मे होमगार्ड पीआरवी 1155 के ड्राइवर की बीती रात अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसकी जानकारी उसके साथी जवानों को हुई तो तुरंत उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने उससे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ला व हाल मोकाम निवासी कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला के राज बहादुर श्रीवास्तव का 45 वर्षीय पुत्र वेद प्रकाश श्रीवास्तव जो राधा नगर पुलिस चौकी में होमगार्ड पीआरवी 1155 पर बतौर ड्राइवर के पद पर तैनात था। बीती रात लगभग 2 बजे ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। साथ के जवानों को जानकारी हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसको मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। मौत की खबर जब मृतक के घर पहुंची तो घर मे कोहराम मच गया। जब से पत्नी रेनू देवी और 19 वर्षीय पुत्र सत्यम व 17 वर्षीय पुत्र रिषभ का रोरोकर हाल बेहाल।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By