उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गाँव मे एक महिला की सन्दिग्ध अवस्था अचानक तबियत बिगड़ गई। उसको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एकारी गाँव निवासी सन्दीप श्रीवास्तव की 35 वर्षीय पत्नी सौम्या श्रीवास्तव की संदिग्ध अवस्था मे अचानक तबियत बिगड़ गई तो परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया।

वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव मछरिया निवासी मृतिका के भाई अमन श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी बहन को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे दो वर्षो से बहन मायके में रहेती थी। ससुराल वालों के विरुद्ध घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा था। कल मेरी बहन अपनी ससुराल गई थी जहाँ उसकी हत्या की गई है। हमने अपनी बहन से फोन पर बात की थी उसके आधे घन्टे में यह खेल हो गया। मेरे बात करने के आधे घण्टे बाद हमको बताया कि बहन की तबीयत खराब हो गई है उसको अस्पताल में भर्ती कराने जा रहे है। जब हम लोग अस्पताल पहुचे तो पता चला कि बहन तो ब्राड डेड अस्पताल आई थी जिसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। मृतिका के 9 वर्ष का एक बेटा और 3 वर्ष की एक बेटी है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share