उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय पशुआरोग्य शिविर / मेले का आयोजन विजयीपुर क्षेत्र के गुरगौला गांव में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० रमेश चंद्र के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर ग्राम प्रधान मन्नू देवी व प्रधानपति ओमप्रकाश ने गायों को गुड़ व बिस्कुट एवं पूजन कर किया किया। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत गुरगौला गांव में पशुपालकों को जानकारी देते हुए पशु-चिकित्सक डॉ० रमेश चंद्र ने बताया कि नवजात बच्चों को देखरेख, बच्चों को कृषि नाशक अवशधियो की सही जानकारी, वयस्क पशुओं को कृषिनाशक आशधिओ को सही उपयोग गर्भित पशुओं को देखरेख एवं उचित पोषण एवं कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न सन्तान के माडल वर्गीकृत वीर्य द्वारा कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न सन्तान एवं अधिकाधिक दूध की मात्रा आक्सीवेसन हार्मोन दुष्पीर्णयो की जानकारी, पशुओं में गलाघोंटू, खुरपका, मुंध्यका टीकारण, गायों में लम्पीस्फिन डिसीज की जानकारी, पशुओं में जोखिम प्रबन्धन एवं बीमा की जानकारी, पशुपालन विभाग द्वारा संचालित बकरी पालन की जानकारी, पशुपालकों के चिकित्सीय प्रश्नों का विस्तार पूर्वक उत्तर दिया गया। शिविर में कुल 572 पशुओं का उपचार, 10वधियाकरण, 3 पशुओं का कृतिम गर्भाधान और 14 पशुओं का गर्भ परीक्षण किया गया। इस मौके पर पशु चिकित्सक डॉ० रमेश चंद्र, अंकित सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी, राजेश कुमार, विजयभान सिंह, सुरेंद्र कुमार, धीरेन्द्र सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, रमेश, मोतीलाल, प्रेमा देवी, सुखिया देवी, शान्ती देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By