उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरयानी गाँव के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल भेज शव को कब्जे लेकर वैधानिक कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के डीहपुरे थानां क्षेत्र के कृपालपुर गाँव निवासी राम औतार का 26 वर्षीय पुत्र नील कमल उर्फ नीलेश कुमार व अमेठी जनपद के गौरीगंज थाना क्षेत्र के काजी पट्टी गांव निवासी गोविंद दोनो बाइक पर सवार होकर बाँदा जनपद गए थे। वहाँ से वापस आते समय गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गाँव के समीप ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया।
जिसमें नील कमल की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेज मृतक के शव कों कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया मृतक लैब टेक्नीशियन था वह पाँच वर्षों से फतेहपुर की सदर कोटवाली क्षेत्र के पक्का तालाब मोहल्ले में रह रहा था। वह और उसका साथी बाँदा जनपद के बबेरू गए थे वापस आते समय रास्ते मे हादसा हो गया जिसमे नील कमल की मौत हो गई है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
