उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में चल रहे केपीएल सीजन-5 क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में रविवार लखनऊ डीएसडी ने रोमांचक मुकाबले में रायबरेली को 34 रन से हराकर 1.5 लाख का पुरस्कार जीता जहां लखनऊ के हैरिश मंसूरी को मैन ऑफ द मैच चांदी का राम दरबार की झांकी दिया गया। फाइनल मुकाबले में सुबह से ही नागा बाबा स्पोर्ट्स स्टेडियम में दर्शकों की अपार भीड़ पहुंच चुकी थी दोपहर 1:00 बजे लखनऊ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसके बाद सर्वप्रथम राष्ट्रगान हुआ फिर लखनऊ की टीम बल्लेबाजी करने उतरी जिसके शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम लड़खड़ाई परंतु हैरिश मंसूरी ने जबरजस्त बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में नाबाद 89 रन बनाए जिसमें 10 छक्के और चार चौके लगाए जिसकी बदौलत लखनऊ की टीम निर्धारित 16 ओवर में 204 रन बना सकी जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रायबरेली टीम की अच्छी शुरुआत रही राजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 66 रन बनाए राजा का हेड विकेट गिरने के बाद टीम लड़खड़ा गई जिसके बाद 8 विकेट गंवाकर रायबरेली की टीम 16 ओवर में 170 रन बना सकी जिससे मुकाबले को लखनऊ डीएसडी ने 34 रन से जीत लिया। उसके बाद विधायक कृष्णा पासवान भाजपा नेता संतोष तिवारी ने विजेता टीम लखनऊ को 1.5 लाख का चेक प्रदान किया। उपविजेता रायबरेली को ₹70 हजार का चेक प्रदान किया गया इस मौके पर आदित्य त्रिवेदी हिमांशु त्रिपाठी रवि तिवारी प्रवीण पांडेय प्राणेश अग्निहोत्री शिवचंद्र निषाद चंद्र मोहन गोवर्धन निषाद अरविंद मिश्रा ओमकार सिंह पम्मू मिश्रा शालू यादव अनिल महादेव मयंक मिश्रा तेज बहादुर सिंह सहित क्षेत्र के हजारों दर्शक मौजूद रहे।विजयीपुर-केपीएल सीजन 5 के फाइनल मुकाबले में अपार भीड़ को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान और सांसद निरंजन ज्योति ने खेल मंत्री व मुख्यमंत्री से किशनपुर कस्बा में एक स्टेडियम बनवाने के लिए मांग करने की बात कही है जिस निर्णय का मौजूद भीड़ ने स्वागत किया
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414