उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में अप्रैल 2021 को गायब युवती का 08 माह पूर्व थाना जाफरंगज क्षेत्र में अज्ञात बरामद शव की शिनाख्त करते हुए घटना का खुलासा कर दिया। थाना क्षेत्र के नयापुरवा मजरे तेदुली लाखौपुर के समीप 12.04.2023 को समय 08.00 बजे सड़क किनारे बबूल की झाड़ियों में अज्ञात युवती का शव बरामद होने के सम्बन्ध मे थाने में अपराध संख्या 57/2023 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम के साथ अज्ञात शव की पहचान कुमारी शालू पुत्री श्रीराम रैदास निवासी ग्राम टेनी थाना खागा जनपद फतेहपुर के रुप में हुई। घटना में सामिल 03 आरोपियों को 01.01.2024 को गिरफ्तार किये गये। आरोपी खागा कोतवाली क्षेत्र के सवत गाँव निवासी दिनेश कुमार रैदास का 19 वर्षीय पुत्र विवेश, व गाँव निवासी दिनेश कुमार रैदास की 48 वर्षीय पत्नी शान्ति देवी, और सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के करना गाँव निवासी रामदुलारे रैदास का 24 वर्षीय पुत्र रामबाबू रैदास व फरार आरोपी खागा कोतवाली क्षेत्र के सवत गाँव निवासी भुल्लू रैदास का 50 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार रैदास। जिनकी निशादेही पर घटना में प्रयोग की गई बाइक एच एफ डीलक्स न० यूपी 71 ए.एक्स. 9572 और मृतका शालू के कपड़े,आधार कार्ड, मार्कशीट, एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद की गयी। केश में अपराध धारा 34/363/404 भादवि की बढ़ोत्तरी की

हत्या की वजह मृतिका शालू के गांव टेनी में आरोपी दिवेश रैदास की रिश्तेदारी है। जनवरी-फरवरी 2021 में गांव में लगे मेले में चांट के ठेले पर आरोपी दिवेश एवं मृतिका शालू की मुलाकात 03 बार हुई। तीसरी मुलाकात में एक दूसरे का मो०नं० आदान प्रदान हुआ था। अप्रैल 2021 में आरोपी दिवेश रैदास मृतिका को अपने पिता दिनेश कुमार रैदास के पास पानीपत हरियाणा में ले जाकर रखा। उसके बाद 06 माह तक अपने बहनोई रामबाबू रैदास के पास लुधियाना में लेकर रहा। शादी के लिए मृतिका द्वारा मना करने पर सुनियोजित तरीके से ट्रेन से कानपुर अपने बहनोई के साथ दिवेश मृतिका को लेकर आया तथा वहां से बस से मंझिलगांव बस अड्डे पर आया। फिर मृतिका को बोलेरों गाड़ी में बैठाकर आरोपी दिवेश अपने माता पिता व बहनोई के साथ मिलकर थाना जाफरगंज क्षेत्र के शूनसान स्थान पर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया। उसके पास मौजूद गहने आधार कार्ड सर्टिफिकेट ले लिया। मृतिका द्वारा शादी के लिए जबरदस्ती करने अपने प्रेमी व उसके परिवारीजन को मुकदमें में फंसाने की धमकी दी, इसलिए सभी ने मिलकर सुनियोजित तरीके से हत्या कर दिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By