उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले में आज खागा विधानसभा के त्रिलोचन पुर गांव में कांग्रेश द्वारा आयोजित मनरेगा बचाओ संग्राम की चौपाल में जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने भाजपा सरकार नीतियों की आलोचना करते हुए जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि देश में जब कोरोना जैसी विभीषिका अपना तांडव दिखा रही थी उस समय यही मनरेगा स्कीम उनके मुंह का निवाला बन कर खड़ी हुई जिसे अब भाजपा सरकार जनता को भ्रमित करके खत्म करने का प्रयास कर रही है उन्होंने आगे कहा कि आज देश में बेरोजगारी, मंहगाई एक अहम समस्या है परंतु सरकार इससे अनविज्ञ केवल जोड़तोड़ की राजनीति में व्यस्त है। चौपाल में मौजूद शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने भी कांग्रेस द्वारा शुरू की गई मनरेगा स्कीम गरीब मजदूरों के लिए एक वरदान स्वरूप है एवं उसके साथ गांवों का मनचाहा विकास भी संभव है परंतु अब सरकार इसके नाम बदलते के साथ ही काम की गारंटी भी समाप्त कर रही है ये गांवों के गरीब तबके के साथ बड़ी नाइंसाफी है परंतु कांग्रेस इसे संभव नहीं होने देगी।

चौपाल में पार्टी प्रवक्ता ई देवी प्रकाश दुबे ने भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मनरेगा योजना में किए जा रहे परिवर्तन पूर्ण रूप से ग्रामीण गरीब मजदूरों के विरुद्ध है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। सभा का संचालन करते हुए पं. राम नरेश महराज ने भी मनरेगा को लेकर सरकार को जम कर कोसा। चौपाल में मुख्यरूप से पी सी सी अतुल पासवान, चौपाल के संयोजक सुधीश पांडेय, अरविंद सिंह, बीरेंद्र कुमार तिवारी, अकरम काले, हम्माद हुसैन अखिलेश पाण्डेय नफीस खान मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

