उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर बिंदकी तहसील क्षेत्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए तहसील में आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य लगन व निष्ठा से करने वाले सुपरवाइजर व बीएलओ को सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बिंदकी कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने शपथ दिलाई। बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर में रविवार को दिन में करीब 11:00 बजे से 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस मौके पर निर्वाचन कार्य का निर्वहन लगन एवं निष्ठा से संपादित करने के लिए सुपरवाइजर दीपक तिवारी अभय सिंह पटेल निखिल प्रताप सिंह कौशल कुमार उमेंद्र मौर्य अभिषेक कुमार तथा बूथ लेवल अधिकारी बीना देवी मोहम्मद नदीम मीनाक्षी देवी आदि को उप जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, तहसीलदार अचिलेश सिंह, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सिंह नायब तहसीलदार रचना यादव, नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी, नायब तहसीलदार सुशील कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाई गई रंगोली का अधिकारियों ने अवलोकन करके प्रशंसा किया। इस मौके पर कानूनगो रमेश चंद्र मिश्रा अजय कुमार मिश्रा लेखपाल संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल, मंत्री दीपक तिवारी के अलावा लेखपाल अजीत उमराव उमेंद्र मौर्य अनुराग बाजपेई अभय सिंह पटेल के अलावा शिवकरण सिंह चौहान आदर्श श्रीवास्तव सुनील कुमार निखिल प्रताप सिंह पवन उत्तम योगेंद्र कुमार सुमित गुप्ता धर्मेंद्र कुमार शिव शंकर आदि लोग मौजूद रहे।

इसी प्रकार बिंदकी कस्बे के कोतवाली परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव ने पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई की हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा, सब इंस्पेक्टर आरके पांडे, सब इंस्पेक्टर विजय प्रकाश तिवारी सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, सबइंस्पेक्टर अरविंद सिंह, कस्बा इंचार्ज नायक राज नारायण, खजुहा चौकी इंचार्ज बृजेंद्र माथुर, जोनिहा चौकी इंचार्ज अजीत सिंह सब इंस्पेक्टर ज्योति प्रवीण मुख्य आरक्षी अखिलेश्वर राय, हेड मोहरिर युगल पंकज आदि लोग रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

