उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गाँव के समीप नलकूप में सोए हुए बृद्ध के निर्मम हत्या होने की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव निवासी स्व. महंगू पाल का 70 वर्षीय पुत्र कल्लू पाल बीती रात गांव के समीप नलकूप में सोया हुआ था। तभी बृद्ध की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई।

जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र ने बताया कि हमारा लड़का नलकूप की तरफ गया तो उसने आकर बताया कि बाबा वहां पड़े है उनके खून निकल रहा है।

जब हम लोग नलकूप पर पहुँचे तो देखा तो उनकी पीटपीट कर हत्या की गई थी। पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

