उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के उरौली गाँव से एक नव युवक दस दिन पूर्व गायब हो गया था। जिसके शव को पुलिस ने असोथर थाना क्षेत्र के राम नगर कौहन घाट पर यमुना नदी के किनारे से बरामद कर वैधानिम कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के उरौली गांव निवासी राजेन्द्र शाहू का इकलौता 20 वर्षीय पुत्र आशीष शाहू जो दूध काम करता था। वह 28 दिसंबर को अपने घर से किसी आवश्यक कार्य के लिए जा रहा था। तभी गांव के किनारे जैसे ही पहुंचा वहां से पहले से घात लगाए चार पहिया वाहन सवार लोग आए और इसको जबरन अपनी गाड़ी पर बिठाकर अगवा कर लिया। उसके बाद जब वह घर वापस नही पहुंचा तो वालों ने आशीष की खोजबीन शुरू किया। कहीं कुछ पता नही लगा उसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में 29 तारीख को गुमशुदगी दर्ज कराई।

वहीं आरोप लगाया कि मेरे बेटे के मोबाइल पर गांव की ही एक लड़की के मोबाइल से एक मैसेज सतर्क रहने का आया था। जिसके बाद मेरे बेटे का अपरहण कर लिया गया है। जिसकी गुमशुदगी हमने थाने में दर्ज करा दी है लेकिन 6 जनवरी तक दस दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा वहीं पुलिस के अनुसार काल डिटेल के जरिए जिस लड़की ने मैसेज किया था। उसके पिता व भाई को पकड़कर पूछताछ की गयी तो उन्होंने जुर्म कबूलते हुए बताया कि यह लड़का हमारी लड़की को परेशान करता था। उसी की खुन्नस खाकर हम बाप बेटे ने मिलकर इसका अपहरण किया। और मारकर रामनगर कौहन घाट के किनारे शव छुपा दिया है। जिसके बाद हरकत में आई ललौली, गाजीपुर,असोथर तीनो थानों की पुलिस और सीओ बिंदकी, एसओजी टीम ने रामनगर कौहन घाट पहुंच कर हत्यायुक्त शव बरामद कर लिया। वैधानिक कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share