उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के बड़ाहार गाँव निवासी युवक बैंगलौर में शटरिंग काम करते समय बिजली के करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया था। जिसको परिजन इलाज के लिए फतेहपुर लेकर आये तभी उसकी मौत हो गई तो मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बड़ाहार गाँव निवासी प्रदीप कुमार पासवान का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक पासवान बैंगलोर में शटरिंग का काम करता था। काम करने के दौरान हाईटेंशन लाईन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। जानकारी होने पर परिजन उसको वहाँ से इलाज के लिए फतेहपुर लेकर आये जहाँ उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के मौसेरे भाई लवलेस कुमार ने बताया कि भाई 6 माह से बैंगलौर में रहेकर शटरिंग का काम करता था। काम करने के दौरान करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया था। जिसकी जानकारी हुई तो हम लोग जाकर उसको फतेहपुर लेकर आये। यहाँ आने के बाद ही उसकी मौत हो गई तो पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभिषेक की मौत की खबर सुनकर उसकी माँ संगीता और परिजनों का रोरो कर हाल बेहाल है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share