उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना गाँव के समीप एनएच 2 पर साइकिल सावार बालक को बचाने के प्रयास में बाइक पर सवार महिला गिरकर घायल हो गई। घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के रमवा गाँव निवासी प्रमोद कुमार की 40 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी अपने जेठ राम किशोर के 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना गाँव अपने मायके जा रही थी।
जब वह एनएच 2 पर उसरैना गाँव के समीप पहुंची तभी अचानक बाइक के सामने साइकिल सवार बालक आ गया। जिससे गायत्री देवी साइकिल में फसकर गिरकर घायल हो गई। घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
