उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गाँव के समीप दो ट्रकों की आपस मे भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक के खलासी की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए भेज मृतक के शव को कब्जे लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर गाँव निवासी दिलीप कुमार का 21 वर्षीय पुत्र विष्नू शंकर व थाना क्षेत्र के कल्यानी गाँव निवासी अशोक कुमार का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार दोनो ट्रक पर सवार होकर मोरंग लोड करने जा रहे थे जब ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गाँव के समीप पहुंचे तभी दूसरी ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसमे एक ट्रक खलासी की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेज मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि यह लोग ट्रक पर मोरंग लोड करने मोरंग घाट जा रहे थे। तभी सामने से आ रही दूसरी लोड ट्रक से भिड़ंत हो गई जिसमें विष्नु शंकर की मौत हो गई वही उसका साथी सूरज व दूसरी ट्रक का एक खलासी घायल हो गया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By