उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कितवाली क्षेत्र के आबुनगर रेडय्या डाक बंगले के समीप की रहने वाली शाबिरा पत्नी पीर मोहम्मद ने पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए अपने साथ ठगी होने बात कही है। शिकायती पत्र में सुनील कुमार मौर्य पुत्र जगत मोहन मौर्य निवासी हरगनपुर थाना कोतवाली जिला फतेहपुर मोबाइल नम्बर 9935646663 जो जिले के फाइलेरिया विभाग में कार्यरत था। उसने फाइलेरिया विभाग में प्रार्थिनी की पुत्री रोशन जहाँ की नौकरी लगवाने के नाम पर प्रार्थिनी से कई लोगो की मौजूदगी में 5, 80,000 रु० लिया था। जब प्रार्थिनी की पुत्री की नौकरी नही लगी तो प्रार्थिनी ने दिया हुआ रुपया वापस मांगना शुरू कर दिया। जिसके चलते आरोपी ने अपना स्थानान्तरण प्रयागराज करवा कर अपना फोन बन्द कर लिया।

प्रार्थिनी ने किसी तरह आरोपी का पता कर अपने साथ अपने रिस्तेदारो को लेकर जब प्रयागराज के पुरामुक्ति थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन पहुंची तो आरोपी सुनील मौर्य वहाँ मिल गया। प्रार्थिनी ने अपना रुपया माँगा तो पार्थिनी के साथ मारपीट किया। जिसका लोगो ने बीच बचाव किया आरोपी ने प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। प्रर्थिनी ने स्थानी पुलिस का सहारा लिया पुलिस आने पर आरोपी ने माफी मांग कर 5 से 6 माह में रुपया वापस करने की बात कही। मगर आज तक प्रर्थिनी को रुपए वापस नही किया और अपना मोबाइल भी बंद किया हुआ है। वही प्रर्थिनी ने बताया एसपी साहब ने पूरी बात सुनने के बाद न्याय दिलाने का अस्वासन दिया है।

By