उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कस्बे की खस्ताहाल सड़कों को लेकर ब्यापार मण्डल ने जिलाध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी नन्द किशोर मौर्य को शिकायती पत्र सौपकर मांग किया। जिस पर विभागीय अधिकारियों के फोन पर सम्पर्क कर शीघ्र बनवाएं जाने हेतु आश्वासन दिया। ब्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला ने उपजिलाधिकारी नन्द किशोर मौर्य को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि नगर की सड़कें खराब होने के कारण छोटे छोटे बच्चों को ले जाने वाले वाहन दलदल में फंस जाते हैं। जिस कारण से बच्चों को वाहनों को ठेल कर गड्ढों से निकालना पडता है। जिससे वाहनों को ठेल कर निकालते समय कीचड़ में पहनने वाले कपडे खराब हो जाते हैं। और इन्होंने कहा है कि यदि जिम्मेदार अधिकारी यह सब कुछ देखते हुए अन्देखी करते हैं तो हमारा ब्यापार मण्डल आन्दोलन के लिए बाध्य हो जाएगा। इस मौके पर ब्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, अमिताभ शुक्ला,मंसूर आलम, डाक्टर आर सी राय,अतुल साहू, सुभाषचंद्र केशरवानी,कदीर भाई सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
