उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के माना का पुरवा गाँव के समीप खेत मे सन्दिग्ध अवस्था मे युवक का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के माना का पुरवा गाँव निवासी जगेश्वर का 25 वर्षीय पुत्र मुकेश का सन्दिग्ध अवस्था मे खेत मे शव पड़ा होने की जानकारी परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया मृतक 7 फरवरी को दुकान बंद कर घर के लिए निकला था। घर न पहुँचने पर उसकी खोज बीन शुरू की गई। तो शुख्खू के पुरवा गाँव में सड़क किनारे उसकी बाइक लॉक हालत में मिली थी। और गाँव के समीप अपने ही खेत मे उसका शव सन्दिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By