उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के अंदर सांस्कृतिक चेतना का विस्तार करने के लिए शासन ने वार्षिकोत्सव समारोह बनाने का निर्देश दिया है जिसके अंतर्गत शुक्रवार को हथगाम शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मोहलिया अखरी सहित कई स्कूलों में सांस्कृतिक आयोजन हुए।अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित किया गया। सी एस मोहलिया में प्रधान मलखान एवं इम्तियाज अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों में सांस्कृतिक चेतना के साथ-साथ बेहतरीन शिक्षण कार्य करने वाले लव फिल्मों के अभिनेता जूनियर हाई स्कूल कुंभीपुर के अनुदेशक महेंद्र सिंह का हेड शाहीन तबस्सुम के नेतृत्व में शिव शरण बंधु, कुलदीप कुमार ने शाल एवं उपहार देकर सम्मानित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें कक्षा 6 की जोया एवं आसरा को बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर पुरस्कृत किया गया। चित्रकला में अंशिका, ज्योति, कृष्णा सिंह पुरस्कृत हुए साक्षी,जिया फातिमा,नीतू देवी, मोहम्मद अल्फाज, खुशी, रोशनी, सपना, श्वेता, रिया, लावण्या, नैना, सना, ममता आदि बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। दौड़ में अतुल कुमार,मोहम्मद अयान, अहद वारिस,अर्सलान,अलियान आदि शामिल रहे। शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, शिव लखन साहू,शिक्षामित्र वीर सिंह आदि ने सहयोग किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे जिन्हें कुलदीप कुमार ने संबोधित किया। वही अखरी स्थित परिषदीय विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में खेलकूद में कक्षा 3,4,5 में बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में हेमंत, योगेश, नितिन क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में सलोनी, अनीता, माही विजेता रहीं। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में विपिन,रवि और अनुराग तथा बालिका वर्ग में सोनी,जया व महक विजेता रहीं। 200 मीटर दौड़ में विपिन, सत्यम, रवि तथा बालिका वर्ग में रिया, शालिनी, प्रीति क्रमशः विजेता रहीं। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना,स्वागत गीत आदि कार्यक्रम रहे जिसमे महक, हर्षिता, सोनम, जया, साक्षी, रिया,सीता, शालिनी, अंजली, माही आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया। अभिभावकों में काफी भरी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जिसमें श्रीमती आरती देवी,पुष्पा देवी, संगीता देवी, विद्यावती, मीना, विरहिन, विजयपाल, संतलाल, स्टॉफ में राजेंद्र कुमार, राजीव सिंह, शैलेन्द्र सिंह,सरिता देवी आदि उपस्थित रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
