उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बे में तीन दिनो से हो रही बारिस के कारण एक मकान ढह गया। जिसके मलबे में दबकर एक वृद्ध व पांच मवेशियों की मौत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों ने मलबे को हटा कर वृद्ध के शव को बाहर निकाला।
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आज भोर पहर कालीदीन का मकान अचानक ढह गया। जिससे के चलते गृह स्वामी 60 वर्षीय कालीदीन तथा एक भैंस, दो बकरी सहित पांच मवेशी मलबे में दबकर कर मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि आज भोर पहर अचानक मकान का एक हिस्सा, जिसमें मवेशी रहते थे। बरसात के चलते गिर गया जिसमें कल रात गृहस्वामी कालीदीन भी सोये हुए थे। जिसमें वह पांच मवेशी व गृहस्वामी कालीदीन दब गये।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा दिया है। घटना की सूचना राजस्व टीम को दे दी गई है। लेकिन कोई राजस्व कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।