उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब चौराहे के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार ऑडियो मैट्रिक असिस्टेंट व उसका मित्र घायल हो गए। घायल अवस्था मे दोनो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के चकरामपुर गाँव निवासी जंग बहादुर के 35 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार उर्फ बिंद जिनका हाल मुकाम जिला अस्पताल कम्पाउंड के नर्सेज कालोनी है। जो जिला अस्पताल में ऑडियो मैट्रिक असिस्टेंट पद पर तैनात है।

वह आज सुबह अपने मित्र राधा नगर थाना क्षेत्र के अन्दौली पुलिया के समीप निवासी कृष्ण दत्त के 23 वर्षीय पुत्र शिवम जो डीफार्मा की ट्रेनिग कर रहा है। उसके साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर स्थित पेट्रोल पम्प से बाइक में पेट्रोल भरवा कर वापस जिला अस्पताल आ रहे थे।

तभी पक्का तालाब चौराहे के समीप ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार वीरेंद्र कुमार व शिवम दोनो घायल हो गए। घायल अवस्था मे दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By