उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहरवापुर गाँव के समीप चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रहे है। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मवइया गांव निवासी अंबिका प्रसाद का 31 वर्षीय पुत्र जितेंद्र बाबू बाइक पर सवार होकर बिंदकी शादी समारोह में सामिल होने जा रहा था।

जैसे ही वह थाने के पहरवापुर गाँव के समीप पहुंचा तभी चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By