उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के छब्बीस कालोनी मजरे मलाका में पांच दिन पूर्व पानी भरने को लेकर पड़ोसियों ने सुनील की 17 वर्षीय पुत्री सरिता देवी को लाठी-डंडे व लात-घूसों से बुरी तरह पीट दिया था। जिसकी आज इलाज के दौरान घर पर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुँची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के चाचा मान सिंह ने बताया कि 17 तारीख को हैंड पम्प में पानी भरने को लेकर गांव के ही मलखान, सूरज, मदन, चाँद सिंह, रवी, गिरजा शंकर 6 अज्ञात लोगो ने पानी भरने के विवाद में मार पीट किया था।
जिसमे भतीजी समेत 5 लोगो के साथ मार पीट की गई थी। जिसमे आज सुबह भतीजी की घर मे इलाज के दौरान मौत हो आ गई। बाकी घायलो में सुनील की 45 वर्षीय पत्नी सीता देवी, शारदा की 45 वर्षीय पत्नी मखनी देवी, विजय का 5 वर्षीय पुत्र सुजीत, स्व. गया प्रसाद की 55 वर्षीय पत्नी रानी देवी, छेदा लाल की 80 वर्षीय पत्नी कला वती घायल है उनका घर पर इलाज चल रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
