उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गाँव के समीप रेलवे लाईन पर ट्रेन से कटकर नव विवाहित की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एकारी गाँव निवासी धनराज मौर्या की 22 वर्षीय पत्नी मीना देवी की गाँव के समीप स्थित रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे असोथर थाना क्षेत्र के भैरवा गाँव निवासी मृतिका के भाई विनोद कुमार ने बताया हमारी बहन की शादी मई 2023 में हुई थी। पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया जिसके चलते यह घटना हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By