उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने हुसैनगंज थाने का और अपर पुलिस अधीक्षक ने खखरेरू थाने का वर्षीक निरक्षण किया। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा थाना हुसैनगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया। गार्द की सलामी लेने के बाद थाना परिसर का भ्रमण करते हुए बैरक, मेस, शौचालय, प्रशासनिक भवन अंर्तगत थाना कार्यालय हवालात को चेक कर सम्बन्धित को समुचित साफ-सफाई/रख रखाव के निर्दश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान थाना मालखाना का भौतिक निरीक्षण करते हुए शस्त्रों का रख-रखाव एवं उनके साफ-सफाई को चेक किया गया। थाने के अभिलेखों में आगन्तुक रजिस्टर, गार्द फ़ाइल, कैशबुक, रजिस्टर न0-08 , बीट सूचना रजिस्टर, ऑर्डर बुक, आर्डर बुक न्यायालय, मालखाना रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी लिस्ट, आदि का अवलोकन कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना स्थानीय चौकीदारों से उनकी समस्याओं आदि के सम्बन्ध में वार्ता कर समस्याओं के निराकरण हेतु

प्रभारी निरीक्षक को समय समय पर चौकीदारों की गोष्ठी आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही चौकीदारों को उनके कर्तव्य आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। थाने पर लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध मे सम्बन्धित विवेचकों से वार्ता कर विवेचनाओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिये गए।

वही अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर सिंह द्वारा खखरेरू थाने का वार्षिक निरीक्षण में गार्द की सलामी लेने बाद थाना परिसर का भ्रमण करते हुए बैरक, मेस, शौचालय, प्रशासनिक भवन अंर्तगत थाना कार्यालय हवालात को चेक कर सम्बन्धित को समुचित साफ-सफाई/रख रखाव के निर्दश दिये गये। निरीक्षण के दौरान थाना मालखाना का भौतिक निरीक्षण करते हुए शस्त्रों का रख-रखाव एवं उनके साफ-सफाई को चेक किया गया।

थाने के अभिलेखों में आगन्तुक रजिस्टर, गार्द फ़ाइल, कैशबुक, रजिस्टर न0-08 , बीट सूचना रजिस्टर, ऑर्डर बुक, आर्डर बुक न्यायालय, मालखाना रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी लिस्ट, आदि का अवलोकन कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

