उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022) अंतर्गत दूसरे
दिन उनके जीवन, कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियें एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फतेहपुर उ०प्र० द्वारा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के नवीन सभागार में लगायी गयी

चित्र प्रदर्शनी का छात्र, छात्रों व नागरिकों ने प्रधानमंत्री के कृतित्व, व्यक्तित्व के चित्र प्रदर्शनी का घूमकर अवलोकन किया और प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व की लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी को ध्यान से देख कर और पढ़कर देश सेवा करने, जीवन का मार्ग प्रस्तत करने की सीख लिया।

By