उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र बाँदा सागर मार्ग पर स्थित पीरनपुर मोहल्ले में कभी जिले का पशु चिकित्सालय हुआ करता था। जो इस समय ज़िम्मेदारों की उदासीनता के चलते अपना अस्तित्व खो चुका है। जिले के पशु चिकित्सालय में स्थानी कबाड़ीयो ने कब्जा कर अपना कबाड़ का कारोबार जमा लिया है। और किसी की क्या मजाल जो इन दबंग कबाड़ियों के खिलाफ मुँह खोल सके।
इसी का नतीजा है जो सरकारी इमारत कबाड़ खाना नज़र आ रही है। और हद तो यह कि ज़िम्मेदार अपनी आँखों से देखने के बाद भी चुप्पी साध कर मौन धारण किये हुए है। इसके पीछे वजह क्या हो सकती है? या मौन रहने की कीमत मिल रही है या दबंग कबाड़ियों से दुश्मनी का डर सता रहा है। वजह जो भी हो जिले के पशु चिकित्सालय में कबाड़ियों के कब्जे से पशु पालको को दुष्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ज़िम्मेदारो को इस ओर ध्यान देने की शख्त ज़रूरत है। क्यो की कबाड़ी मार्केट मे पशु चिकित्सालय के अलावा पूरी रोड के चारो तरफ बाँदा सागर रोड मे कबाड़ियों द्वारा फैलाए गए भयंकर अतिक्रमण के कारण आये दिन एक्सीडेंट जैसी घटनाओं से बराबर राहगीरो को दो चार होना पड़ता है। और चोटिल होकर अस्पताल की शरण लेनी पड़ती है। फिर भी रोड को कबाड़ से अवरुद्ध करने वाले कबाड़ियों पर कोई कार्यवाई न होने से इनके हौसले बुलन्द रहते है।