उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिन्दकी पुलिस भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दा फास किया। चोरी गयी भैंस मय पिकप व अवैध तमंचा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार खुलासा किया। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार गढ़ी कीचकपुर, औग से मय पिकअप व चोरी की गयी भैंस के साथ कानपुर जनपद के नौबस्ता थानां क्षेत्र के पनौआबाबा मन्दिर के पास गढ़ी मछरिया निवासी स्व० अकबर अली का 25 वर्षीय पुत्र चांदअली व इसी जनपद व थानां क्षेत्र के कबीर नगर मछरिया गढ़ा के पास चौकी आवास विकास निवासी स्व०अबरार का 24 वर्षीय पुत्र तालिब के कब्जे से थाना क्षेत्र से चोरी गयीं भैस को बरामद कर जामा तलाशी से एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल VIVO Y16 व 4600/- रुपया, एक अदद देशी रिवाल्बर 32 बोर व 03 अदद कारतूस 32 बोर व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पकड़े गये आरोपीयो ने पूछताछ में बताया कि 18 मार्च की रात को औग थाना क्षेत्र मे चार बकरी 12 बकरा चोरी किये थे। जिसे हमने 15,000 रु में बेच दिया था जिसमें से 11900 रु खर्च हो गये 3100 रुपये बचे है। 18 मार्च की रात्रि मे एक बकरा और चोरी किया था उसे 3500 रु में बेच दिये था। जिसमें से 2000 रु० डीजल व खाने मे खर्च हो गये व 1500 रु बचे है। जिसके सम्बन्ध में औंग थाने पर मुकदमा पंजीकृत है। और इनका एक साथी जनपद व थानां क्षेत्र के म0नं0 2/A 6B आवास विकास निवासी सिराज का 24 वर्षीय पुत्र सरताज मौके से भाग गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश होने के लिए रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

