उत्तर फतेहपुर थाना हथगांव पुलिस व इन्टीलेन्स टीम को बकरा चोरी करने वाले अन्तर जनपदीय पाँच चोरों को 8 बकरा-बकरी और अवैध तमंचा कारतूस, घटना में उपयोग बोलेरे के साथ-साथ विक्रय के 9270/- रुपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली। हथगांव पुलिस व इंटेलिजेन्स विंग टीम प्रभारी मय हमराह सुल्तानपुर घोष द्वारा मुखबिर की सूचना पर सरांय इदरीश नहर पुलिया पंचायत भवन के पास से हथगांम थानां क्षेत्र के मनमोहनपुर गांव निवासी राम विशाल लोधी का 26 वर्षीय पुत्र कमल सिंह उर्फ ननचू व कोतवाली क्षेत्र के खेलदार मोहल्ला निवासी तुफैल अहमद का 29 वर्षीय पुत्र शेर मोहम्मद, हथगांम रायपुर मुआरी गाँव निवासी रफीक अहमद का 24 वर्षीय पुत्र तौसिफ, हथगांम थानां क्षेत्र के हरदासपुर गाँव निवासी बड़कू लोधी का 19 वर्षीय पुत्र शनि व गाँव निवासी भद्रपाल लोधी का 28 वर्षीय पुत्र अर्जुन को गिरफ्तार किया गया।

कमल सिंह उर्फ ननचू, शेर मोहम्मद, तौसिफ, शनि, अर्जुन को चोरी के 03 अदद बकरा व 05 अदद बकरी व बाकरी बांधने की रस्सी आदि के साथ हथगांव व सुल्तानपुर घोष से एक अदद बोलेरो गाडी नं0 UP77 V 5739 चेचिस नं0 MA1XM2WJXG5K27962 सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट व अभियुक्त शेर मोहम्मद उपरोक्त के कब्जे से बरामद 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के पास से 01 अदद तमंचा 312 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 312 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी के आधार पर थाने पर आरोपी शेर मोहम्मद पुत्र तुफैल अहमद उम्र करीब 29 वर्ष निवासी उत्तरी खेलदार थाना कोतवाली नगर के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया। आरोपी थाना क्षेत्र के आलावा थाना सुल्तानपुर घोष मे भी अपने गिरोह के साथ बकरा/बकरी चोरी किये थे। आरोपीगण का जनपद स्तर पर संगठित गिरोह है। जो गरीब जनता द्वारा बकरा बकरी पालन कर अपना भरण पोषण करने वाले बकरा बकरी चोरी करके धन अर्जित करते है, जिनकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share