उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के एसओजीकचहरी परिसर मे बने लाकप से भागा हुआ था। जिसको पूर्व में ₹25000/- का इनाम भी घोषित0 व शदर कोतवाली एंव मलवां थाने की संयुक्त टीम द्वारा लॉकप से फरार बंदी ₹25000 का इनामिया अंकित उर्फ शेरा को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। 23 मार्च को समय करीब-04.20 बजे एक बदमाश के भागने की सूचना कन्ट्रोल रूम से प्राप्त हुयी

तो SOG पीछा कर रही है उक्त सूचना होने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के सूचना करते हुए थाना मलवा की पुलिस को भी सूचना दी गयी। महर्षि रोड पर घेराबदी कर एक बदमाश जो कि मोटर साइकिल से भाग रहा था जिसका SOG व थाना पुलिस पीछा कर रही थी। सामने पुलिस गाड़ी देखकर बायी तरफ खेतों की तरफ मोटर साइकिल मोड़ कर भागा तथा पुलिस पर फायरिंग करने लगा जबाबी कार्यवाई में बदमाश घायल हो गया।

घायल बदमाश के पास जाकर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अंकित उर्फ शेरा पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम बसावनपुर थाना औंग बताया। जो कचहरी परिसर मे बने लाकप से भागा हुआ था। जिसको पूर्व में ₹25000/- का इनाम भी घोषित किया गया था। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share