उत्तर प्रदेश फतेहपुर के जिला अस्पताल में बीती शाम एक घायल आयात अधेड़ ब्यक्ति को भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। किसी तरह घायल ब्यक्ति की पुत्री को पिता के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर उसने अपने पिता के रूप में पहचान किया। जानकारी के अनुसार थरियांव थानां क्षेत्र के बरई खुर्द गाँव निवासी स्व. गया प्रसाद का 55 वर्षीय पुत्र ननकू 26 मार्च को घर से किसी काम से निकला था। तभी उसको कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया।

वाहन की टक्कर से ननकू के सिर में चोट आने की वजह से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। और वह अपना नाम पता बताने में असमर्थ हो गया। बीती शाम अज्ञात में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। उधर अचानक बिना बताए ननकू के गायब होने से परिजन काफी परेशान थे। खोज करते हुए ननकू की पुत्री पूजा देवी पत्नी राम मिलन ग्रामीणों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर अपने पिता की पहचान किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

