उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थानां क्षेत्र के सरांय खालिस गाँव में घर के अंदर काम कर रहे किसान के ऊपर कच्ची दिवार गिर गई। जिससे मलवे में दबकर किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सरांय खालिस गाँव निवासी स्व. सरजू मौर्य का 54 वर्षीय पुत्र अमर नाथ मौर्य घर मे जानवरों की चरही की सफाई कर रहा था। उसी दौरान घर की कच्ची दिवार भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई। जिससे अमर नाथ दिवार के मलवे में दब गया। तुरन्त सभी ने मिलकर उसको मलवे से बाहर बाहर निकाला। मगर उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के छोटे भाई ऊदल ने बताया की भाई खेती किसानी के साथ मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह घर मे काम कर रहा था तभी घर की दिवार उसके ऊपर गिर गई और दिवार के मलवे में दबकर उसकी मौत हो गई है। हादशे के बाद से भाभी शांती देवी और तीनों लड़को का रोरो कर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

