फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरवां गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार जाफरगंज थानां क्षेत्र के शमसपुर गाँव निवासी छोटे का 22 वर्षीय पुत्र गुफरान व 20 वर्षीय पुत्र अकबर दोनों भाई बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे।

जब उनकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के कोरवां गांव के समीप पहुंची। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही यहां भी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए रेफर कर दिया।

परिजन गुफरान को कानपुर लेकर चले गए तो वही अकबर को शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज करवा रहे है। साथ आये परिजनों ने बताया दोनो भाई गाँव मे सब्जी की दुकान दिए है आज सुबह दोनो दुकान में बेचने के लिए सब्जी लेने जा रहे थे तभी हादशे का शिकार हो गए है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

